इन त्योहारों में Deepika ke traditional outfits करें ट्राई

Festival Season Outfits

Deepika ke traditional outfits

Deepika ke traditional outfits

अगस्त (August) त्योहारों (Festival) का महीना है, अभी तक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) जैसे कई बड़े त्योहार जा चुके हैं. तो वहीं अब भी हरतालिका (Hartalika Teej) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) जैसे कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में जाहिर-सी बात है ग्लैमरस (Glamorous) बेब से लेकर देसी पटाखा तक आप चाहें जो कोई भी हों, लेकिन जब भी बात हमारे त्योहारों (Festival) की होती है, तो ज्यादातर महिलाएं (Ladies) और लड़कियां (girls) देसी फैशन (Desi Fashion) या कपड़ों को ही फॉलो करती हैं.

Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक

अगर आप भी आने वाले त्योहारों में ट्रेडिशनल लुक (Traditional Look) कैरी करना चाहती हैं, तो आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) दीपिका पादुकोण (Deepika ke traditional outfits) के बेस्ट लुक (Best Look) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे अपना कर आप सबसे अलग लग सकती हैं. तो चलिए डालते है दीपिका के लुक पर नजर..

View this post on Instagram

Love You Amma!❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप भी दीपिका (Deepika ke traditional outfits) की तरह हर इवेंट (Event) पर परफेक्ट (Perfect) दिखना चाहती हैं तो उनका ये साड़ी लुक (Saree look) देखिए. डिजाइनर अनामिका खन्ना की इस साड़ी में दीपिका बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इस साड़ी की हाइलाइट है इसका एमबराइड्री (Embroidery) वाला ब्लाउज़ (Designer Blouse), जो साड़ी (Saree) और दीपिका दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

View this post on Instagram

💛 @deepikapadukone @anamikakhanna.in

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on

दीपिका के इस शोज टॉपर लहंगे पर जरूर गौर करिए. सब्याची मुख़र्जी (Sabyasachi) के इस डिजाइनर लहंगे (Designer Lehenga) से आप भी नज़र नहीं हटा पाएंगे.

 

आप दीपिका का ये पिंक साड़ी लुक (Pink Saree Look) भी कैरी कर सकती है. इस पिंक साड़ी में दीपिका गजब ही ढ़हा रही हैं. उन्होंने अपनी इस साड़ी (Deepika ke traditional outfits) के साथ राजस्थानी ज्वेलरी (Rajasthani Jewellery) को कैरी किया है. ये ज्वैलरी ज्यादा हैवी भी नहीं हैं. ऐसे में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी.

अगर आप न ही हैवी साड़ी (Saree) और ज्वेलरी (Jewellery) कैरी करना चाहती हैं, तो आप दीपिका के इस लुक (Deepika ke traditional outfits) को अपना सकती हैं. इसमें दीपिका ने काफी हल्की और प्रिंटेड साड़ी (Printed Saree) पहनी है. साथ ही उन्होंने सिर्फ इयररिंग (Earring) पहने हुए हैं. उन्होंने किसी भी तरह की हैवी ज्वेलरी (Jewellery) नहीं ली है. ये लुक काफी सिंपल (Simple) और स्वीट (Sweet) है. इसे आप काफी आसानी से कैरी भी कर सकती हैं.

 

Follow us :

Facebook : https://www.facebook.com/aavaz.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here