कोरोना वायरस में देश में कोहराम मचा (Corona Vaccine FAQ) रहा है। ऐसे में अगर इस वायरस से बचना है तो, कोरोना की वैक्सीन लगाना जरूरी होगी। क्योंकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द ही आने वाली है। ऐसे में अगर आपको खुद को सुरक्षित रखना है तो ये जरूरी है कि वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल और डर है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब (Corona Vaccine FAQ) हम आपको देने जा रहे हैं।
वैक्सीन के साइड इफैक्ट्स क्यों होते हैं ?
इसका जवाब है हां, वैक्सीन के कुछ साइड इफैक्ट्स हैं। क्योंकि वैक्सीन जब शरीर में पहुंच जाती है, तो इसकी वजह से एक प्रकार का रिएक्शन होता है। जिसकी वजह से इम्यून पर थोड़ा फर्क पड़ता है, ये बढ़ना शुरू होता है (Corona Vaccine FAQ)। जिसकी वजह से लोगों को बुखार, शरीर में दर्द और जहां पर इंजेक्शन लगवाया है वहां पर दर्द होता है।
कोई दवाई ले रहा है तो क्या वैक्सीन लगवा सकते हैं?
इसका जवाब है नहीं अगर आप किसी गंभीर समस्या की दवाई ले रहे हैं, जैसे इम्यूनो डिप्रेशन की दवा ऑर्गन ट्रांसप्लांट की दवा खून पतला करने की दवा। इस तरह की दवाइयों के समय वैक्सीन लेना सही नहीं है। लेकिन आप अस्पताल में जाए और एक बार डॉक्टर से इस बारे में बात करें, फिर अगला कदम उठाए (Corona Vaccine FAQ)।
As the nation prepares for the 2nd dry run for COVID-19 vaccination tomorrow, here are some FAQs about the COVID-19 vaccination you must know! #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/McWoR18FDO
— MyGovIndia (@mygovindia) January 1, 2021
पीरियड्स के बाद या पहले वैक्सीन ले सकते हैं?
इसका जवाब है हां पीरियड्स के दौरान या पहले या फिर बाद में वैक्सीन लगवाई जा सकती है। यह पूरी तरीके से सेफ है। लोगों ने सिर्फ ये भ्रम फैला रखा है कि पीरियड्स के समय वैक्सीन लेना सही नहीं है।
COVID-19 Vaccination: Should women avoid taking COVID-19 vaccine 5 days after their periods?#LargestVaccinationDrive#BreakTheChain @lg_ladakh @LAHDC_K @FerozKhan_Kgl @padmaangmo @DvCom_Secretary @sahuajeet @Ravinder_Dangi1 @santoshsukhdeve @PIB_India pic.twitter.com/hkfNTpVR5F
— DIPR Kargil (@DIPR_Kargil) April 30, 2021
बुखार होने पर वैक्सीन लें या नहीं?
इसका जवाब है बिल्कुल भी नहीं। बुखार के दौरान वैक्सीन लगवाना सही नहीं है। बुखार के कम होने और उतरने का इंतजार करें। इसके बाद डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें। फिर वैक्सीन लगवाएं (Corona Vaccine FAQ)।
Read More : Depression: जानिए डिप्रेशन को, कहीं आप में तो नहीं यह लक्षण !
किन लोगों को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए ?
इसका जवाब है कि अभी सरकार ने कई लोगों के टीकाकरण पर रोक लगा रखी है। जिनमें 18 उम्र से कम उम्र के बच्चे, प्रेग्नेंट महिलाएं, ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली औरतें और किसी तरह की एलर्जी से जूझ रहे लोग शामिल हैं। इन औरतों को वैक्सीन के लिए अभी और इंतजार करना होगा (Corona Vaccine FAQ)।
It is clarified that #CoWin portal will be made ready for 18+ beneficiaries by 24th April.
Registrations for 18+ citizens to book appointments (from 1st May) will begin on 28th April.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 22, 2021
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20
[…] Read More :Corona Vaccine FAQ: कोरोना वैकî… […]