क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas celebration) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. देश ही नहीं, दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas celebration) का त्यौहार पूरे उल्लास (happy) के साथ मनाया जाता है. प्रभु यीशु का बर्थडे सेलिब्रेट (birthday celebration) करते हुए इस दिन घर-परिवार में काफी रौनक रहती है, भव्य पार्टियों का आयोजन (party celebration) किया जाता है, तो वहीं बहुत सी महिलाएं (womens) बाहर घूमने (outing) के लिए भी निकलती हैं (Christmas celebration) .
read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई
इस मौके पर अपने बेस्ट लुक (best look) में नजर आने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood actress) से इंस्पिरेशन (inspration) ले सकती हैं.
winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका
इनमें कैटरीना कैफ (Katrina kaif) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanaka Chopra) तक और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) से लेकर अनुष्का शर्मा (anushka sharma) तक, कई एक्ट्रेसेस (actress) की खूबसूरत रेड ड्रेस (beautiful red dress) से आप अपनी पार्टी ड्रेस (party dress) के लिए इंस्पायर (inspiration) हो सकती हैं. तो आइए देखते (let’s know) हैं इन एक्ट्रेसेस के बेस्ट स्टाइलिश लुक्स (best looks) –
कैटरीना कैफ (katrina kaif) –


अगर आप अपने लुक (look) को पूरी तरह से कंफर्टेबल (comftable) रखना चाहती हैं. तो आप अनुष्का शर्मा (anushka sharma) की तरह हाई वेस्ट पैंट्स (high waste paint) पहन सकती हैं. यहां अनुष्का (anushka) ने फुल स्लीव वाला टॉप (full sleeves top) पहना है. इस तरह की ड्रेसिंग (dressing) के साथ बड़े हूप इयरिंग्स (earing) या डैंगलर्स खूबसूरत (colorful drss) दिखेंगे.
शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) –
पैंट सूट (paint suite) हमेशा ही स्टाइलिश (stylish) नजर आते हैं. अगर आप फैशन (fashion) के मामले में खुद को अव्वल रखना चाहती हैं तो यह बढ़िया च्वाइस (very good choice) है. रेड कलर (red color) वाले पैंटसूट (paint suite) के साथ शिमरी लुक (shimmer look) वाले हाई हील्स (heels) या स्नेक स्किन बूट्स (boats) पहने जा सकते हैं, जैसे कि यहां शिल्पा शेट्टी (shipla shetty) ने पहने हैं.
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20