Bigg Boss 14 confirm contestant list – जानिए कौन-कौन आयेगा सलमान खान के शो में नजर

Bigg Boss 14 confirm contestant list
Bigg Boss टीवी का सबसे पॉप्युलर शो हैं. हर साल ये शो जोरों-शोरों से टीवी पर आगाज करता हैं. एक बार फिर इस शो का आगाज होने वाला है. Bigg Boss का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसी के साथ इस शो के contestant के नाम भी सामने आने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : ये हैं TV के most stylish and best tv couples, एक दूसरे को देते हैं कड़ी टक्कर

आज हम आपको इस शो के Bigg Boss 14 confirm contestant list के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए Bigg Boss 14 confirm contestant list पर डालते हैं एक नजर..

 

जैस्मिन भसीन (jasmin bhasin )

Bigg Boss 14 confirm contestant list में पहला नाम है जैस्मिन भसीन का. दिल से दिल तक, नागिन और टशन-ए-इश्क सीरियल में काम कर चुकीं जैस्मिन इस शो का हिस्सा बन रही हैं.

Kangana Ranaut net worth: कभी नहीं थे, कपड़े खरीदने के पैसे! आज हैं करोड़ों की मालकिन

आपको बता दें कि इससे पहले जैस्मिन खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में नजर आई थीं. जैस्मिन अक्सर कलर्स के शो में नजर आती रहती हैं.

रूबीना दिलायक-अनुभव शुक्ला (rubina and abhinav)

अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलायक दोनों पति-पत्नी साथ में शो में एंट्री मारेंगे. बता दें कि अभी तक रूबीना और अभिनव हिमाचल में साथ में टाइम स्पेंड कर रहे थे.

एजाज खान (eijaz khan)

एजाज खान का नाम Bigg Boss 14 confirm contestant list में शामिल है. पॉप्युलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, काव्यांजलि और कुसुम जैसे शोज में काम कर चुके एजाज खान भी इस शो के कंटेस्टेंट होंगे.

यह भी पढ़ें : drugs in bollywood and hollywood : जानिए किन सितारों को थी इसकी लत

निशांत सिंह मल्कानी (nishant singh malkhani)

निशांत सिंह मल्कानी ने गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा छोड़कर बिग बॉस (Bigg Boss 14 confirm contestant list) में शामिल होने का फैसला लिया.  निशिकांत इसके अलावा मिले जब हम तुम से शो में भी नजर आ चुके हैं.

जिया मानेक (Gia Manek)
साथ निभाना साथिया फेम जिया मानेक ने सीरियल में गोपी बहू का किरदार किया. उनका ये सीरियल काफी मशहूर हुआ। जिया आज भी गोपी बहू के नाम से ही जानी जाती हैं.

नैना सिंह (naina singh)
स्प्लिट्सविला 10 की विजेता रह चुकीं नैना सिंह बिग बॉस में दिखेंगी. इसके अलावा उन्होंने कुमकुम भाग्य में भी काम किया है. कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि नैना बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here