अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kholi) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर (Share) करते हुए बताया है कि वो (Anushka Sharma के Pregnancy Dress से लेकर ये सभी Looks) दो से तीन होने जा रहे हैं. इस फोटो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने बेबी बम भी दिखाती नजर आ रही है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kholi) के इस खुशखबरी (Beautiful) देने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर अनुष्का की ड्रेस (Dress) ट्रेंड करने लगी. एक तरफ जहां लोगों ने इसे लेकर एक के बाद एक मेम्स बनाये. तो वहीं दूसरी तरफ इस ड्रेस के प्राइज (price) को लेकर भी खूब चर्चा हुई है. आज हम आपको अनुष्का (Anushka Sharma) की ऐसी ही कुछ खूबसूरत ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं,
सबसे पहले बात कर लेतें हैं अनुष्का की इस प्रेग्नेंसी (Pregnancy) वाली ड्रेस की. अनुष्का(Anushka Sharma) की ये खूबसूरत ड्रेस लाबेल निकोलस (Nicholas The Label) की है. जो कि आस्ट्रेलियन (Australian) ब्रांड है. क्लासिक व्हाइट पोल्का डॉट प्रिंट की इस शार्ट ड्रेस का फैब्रिक मटेरियल क्रेप का है. वहीं फुल स्लीव और कलाई के पास बनी रफल डिजाइन (Design) इस ड्रेस को खास बना रही है. निकोलस (Nicholas) की वेबसाइट पर ये ड्रेस करीब 45 हजार रुपये की है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को समर लुक (summer look) बेहद ही पसंद है, वो अक्सर अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने समर लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Read more : चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps
अगर आप भी अनुष्का(Anushka Sharma) की तरह बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड दिखना चाहती है, तो ये ड्रेस (Dress) आपके लिए बेस्ट रहेगी. स्काई ब्लू (Sky Blue) कलर की ये ड्रेस बेहद ही बोल्ड है. समर लुक ये हिसाब से देखा जाये तो ये बिल्कुल फीट (fit) है.
अनुष्का शर्मा का ये लुक्स भी काफी इंप्रेसिव (Impressive) है. इसमें नीले रंग के शरारा के साथ लाल बनारसी दुपट्टे के साथ काफी खूबसूरत दिख रही हैं. जिसे अनुष्का ने कोहल आईज और पिंक लिप्स के साथ झुमके के साथ मैच किया है. जिसमें अनुष्का (Anushka Sharma) बिल्कुल ट्रेंडी (trend) लुक में नजर आ रही हैं.
साड़ी लुक (Saree look) अनुष्का (Anushka Sharma) पर काफी सूट करता है. साड़ी में अनुष्का काफी स्टाइलिश (Stylish) और ग्लैमरस (glamorous) लगती हैं. इस तस्वीर में अनुष्का काफी स्टाइलिश (Stylish) नजर आ रही हैं. अनुष्का के फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस बात का अंदाजा अनुष्का को भी है. इसलिए वे समय- समय पर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तस्वीरें शेयर (photo share) करती रहती हैं.
Read more : जानिए क्या खाती हैं Kareena Kapoor Pregnency में , आप भी कर सकती हैं फॉलो
Pls follow us : Facebook